नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। उससे पहले उन नेताओं के फोन बजने शुरू हो गए हैं जिनको मोदी कैबिनेट में जगह दी जाएगी। नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं। इन नेताओं को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से फोन पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कुछ नेताओं से खुद मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की नई कैबिनेट में 65 से 70 मंत्री शामिल हो सकते हैं। इनमें शिवसेना और जदयू से 2-2 मंत्री बन सकते हैं। अकाली दल और लोजपा से भी 1-1 मंत्री बनना संभावित है। वहीं एआईएडीएमके से भी 1 मंत्री बनाया जा सकता है।
ये हैं संभावित मंत्रियों के नाम, जिनको आया फोन
राजनाथ सिंह
लखनऊ से सांसद, मोदी-1 सरकार में गृह मंत्री थे
सुषमा स्वराज
मोदी-1 सरकार में विदेश मंत्री, पिछली बार विदिशा से सांसद थी लेकिन इस बार चुनाव नहीं लड़ा।
नितिन गडकरी
पूर्व भाजपा अध्यक्ष, नागपुर से सांसद, मोदी सरकार में परिवहन मंत्री थे
रविशंकर प्रसाद
पटना साहिब से सांसद, पिछली सरकार में कानून मंत्री थे
धर्मेंद्र प्रधान
राज्यसभा सांसद, मोदी-1 सरकार में पेट्रोलियम मंत्री थे
निर्मला सीतारमण
राज्यसभा सांसद, पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थीं
पीयूष गोयल
राज्यसभा सांसद, पिछली सरकार में रेल मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर
राज्यसभा सांसद, मोदी-1 सरकार में मानव संसाधन मंत्री
मुख्तार अब्बास नकवी
राज्यसभा सांसद, सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री थे
रामविलास पासवान
मोदी-1 सरकार में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री थे। पिछली बार हाजीपुर से सांसद लेकिन इस बार चुनाव नहीं लड़ा।
जीतेंद्र सिंह
उधमपुर से सांसद, मोदी-1 सरकार में पीएमओ में मंत्री
अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर से सांसद, पिछली सरकार में जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री राज्य मंत्री।
आर के सिंह
आरा से सांसद, मोदी-1 सरकार में बिजली राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार
बाबुल सुप्रियो
आसनसोल से सांसद, पिछली सरकार में भारी उद्योग
राज्य मंत्री रामदास अठावले
आरपीआई (ए) के प्रमुख, पिछली सरकार में सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री
स्मृति ईरानी
अमेठी से सांसद, मोदी-1 सरकार में कपड़ा मंत्री
सदानंद गौड़ा
बेंगलुरु नॉर्थ से सांसद, मोदी-1 सरकार में रसायन एवं उर्वरक मंत्री
किरण रिजीजू
अरुणाचल वेस्ट से सांसद, पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री
संतोष गंगवार
बरेली से सांसद, मोदी-1 सरकार में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार
नरेंद्र सिंह तोमर
मुरैना से सांसद, पिछली सरकार में पंचायती राज मंत्री, ग्रामीण विकास
पुरुषोत्तम रुपाला
राज्यसभा सांसद, मोदी-1 सरकार में कृषि राज्य मंत्री
रमेश पोखरियाल निशंक
हरिद्वार से सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व सीएम, मोदी सरकार में पहली बार होंगे मंत्री
गिरिराज सिंह
बेगूसराय से सांसद, मोदी-1 सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार
राज्यवर्धन राठौर
जयपुर ग्रामीण से सांसद, सरकार में केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार
नित्यानंद राय
बिहार के उजियारपुर से सांसद एवं राज्य बीजेपी के अध्यक्ष, पहली बार मोदी सरकार में बनेंगे मंत्री
जी किशन रेड्डी
तेलंगाना की सिकंदराबाद संसदीय सीट से भाजपा के नवनिवार्चित सांसद। संघ में रहते हुए नरेंद्र मोदी के साथ 1994 में अमेरिका टूर पर गए थे।
हरसिमरत कौर बादल
भटिंडा लोकसभा सीट से सांसद, पिछली सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं।
प्रह्लाद जोशी
कर्नाटक से 4 बार सांसद रहे। वह 2014 से प्रिजाइडिंग आफिसर के पैनल में हैं।
इनको भी आया फोन
- कृष्ण पाल गुर्जर
- सुरेश अंगादि
- साध्वी निरंजन ज्योति
- राव इंद्रजीत सिंह
- मनसुख मंडाविया पुरुषोत्तम
- रुपाला संजय धोत्रे
- सोम प्रकाश
- गजेंद्र सिंह शेखावत
- अर्जुन मुंडा
- देबश्री चौधरी
- कैलाश चौधरी
- थावरचंद गहलोत
- अनुप्रिया पटेल