नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी सेना की कैंटीन घुसकर सूंड हिलाते हुए कुर्सी-टेबल गिराता हुआ दिख रहा है। यह घटना पश्चिम बंगाल के हाशीमारा आर्मी कैंटीन की है।
From back home today. The jumbo just walked into the Hashimara Army Canteen… and it was complete madness.
15 people are talking about this
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
इसके बाद एक आदमी मशाल जैसी चीज लेकर सामने आया और उसने हाथी को डराकर भागने का प्रयास किया। ये तरकीब काम आई और हाथी वहां से चला गया। हाथी दोबारा कैंटीन में नहीं आए इसलिए उस आदमी ने दूर तक हाथी का पीछा किया और उसे वहां से भगाया गया। वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।