भोपाल: प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर आम लोग परेशान हैं। वहीं प्याज पर सियासत भी शुरु हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर प्याज की कीमतों को लेकर हमला बोला है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्याज को हिन्दुत्व से जोड़ कर पीएम मोदी पर तंज कसा है।
digvijaya singh✔@digvijaya_28
मोदी जी का प्याज़ की बड़ती क़ीमतों पर भाषण!! कितना परिवर्तन हुआ है मोदी जी में!! आज चुप हैं! अब मोदी जी को कहना चाहिये “भाईयों और बहनों हिंदुत्व को पूरा अपनाना है तो प्याज़ लहसुन नहीं खाना चाहिये। हमारी सेहत और संस्कृति के लिये अच्छा नहीं है, बहिष्कार करो”
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी हुई है। भोपाल में प्याज की कीमत 100 रुपए किलो पहुंचने वाली है। मंहगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। मध्यवर्ग का बजट बिगड़ गया है। आलम यह है कि चोर सोने-चांदी के साथ-साथ अब खेतों से प्याज भी चुराने लगे हैं।