भोपाल। गैस त्रासदी की 35वीं बरसी पर गैस पीड़ित संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला और त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। आज भले ही इस त्रासदी को 35 साल बीत गए लेकिन इसके प्रभाव आज की पीढ़ी पर भी देखे जा रहें हैं। गैस त्रासदी से पीड़ित लोगों को आज भी गंभीर बीमारियों से लड़ना पड़ रहा है। पीड़ितों को जितना मुआवजा मिलना चाहिए वो भी अभी तक नहीं मिला।
नारियलखेड़ा के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आरटीआई एक्टिविस्ट समीर खान, पंकज कुमार झागेकर, शकील खान, श्रीकांत विश्वकर्मा, अरशद भोपाली, आमिर खान, डॉ.वक़ील खान, राजकुमार प्रजापति, ताबिश काज़ी, मोहम्मद अंसार, इमरान एहमद, शाहनवाज़ खान, उस्मान खान, अनीस मौलाना सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे और श्रद्धासुमन अर्पित किये।