आईएनएक्स मीडिया मामले में करीब 106 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को रिहाई मिल गई है। वीरवार को एक नई शुरूआत करते हुए वह राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वह आगे की रणनीति को लेकर भी मीडिया से बात करेंगे। माना जा रहा है कि वह अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर सकते हैं।
दरअसल पूर्व वित्त मंत्री तिहाड़ जेल में बंद रहने के बावजूद भी अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को घरने में पीछे नहीं रहे। वह आए दिन ट्विटर के जरिए सवाल उठाते रहे हैं। ऐसे में बाहर आकर वह भाजपा पर हमले तेज कर सकते हैं। जेल से बाहर आने के बाद, चिदंबरम ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने 106 दिनों के बाद आजादी की हवा में कदम रखा और सांस ली।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार को 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को जमानत दे दी। सीबीआई ने 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में 16 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया था।