भोपाल: हैदराबाद दिशा गैंगरेप के सभी 4 आरोपियों का एनकाउंटर होने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के पूर्व सांसद अरुण यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा है कि हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। वहीं पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने एक चौपाई भी लिखी है। जो जस कीन तो तस फल चाखौ।
हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए।
।।जो जस कीन तो तस फल चाखौं।।
हैदराबाद के दरिंदों को उनके ठिकाने पर पहुंचा दिया गया।
वे कानून से भागकर पुनः अपराध कर सकते थे।हैदराबाद पुलिस को त्वरित और साहसिक निर्णय के लिए बधाई।
हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने किया एनकाउंटर ।
बेटी को मिला इंसाफ , हैदराबाद पुलिस को बधाई ।#DrPriyankaReddy
हैदराबाद में दरिंदो को अपने पाप की सज़ा मिली। सभ्य समाज मे ऐसे पापियों के लिए कोई स्थान नही होना चाहिए। मातृशक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि है।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 6, 2019