ग्वालियर। सोशल मीडिया पर रविवार सुबह दो वीडियो वायरल हुई है। एक वीडियो में 5-6 युवक एक युवक को जमीन पर घसीटकर पीट रहे हैं। यह वीडियो ग्वालियर के जनकगंज के जागृति नगर का बताया जा रहा है। इस वीडियो को पुलिस ने संझान में लेकर अज्ञात लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे वीडियो में दो युवकों को कुछ लोग डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं, यह वीडियो भी ग्वालियर का बताया जा रहा है, लेकिन यह कहां कि घटना है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।