राजधानी के कमला नगर में
यूपी के अलीगढ़ जैसी बर्बर क्रूर घटना,,,,
आठ साल की मासूम बच्ची की हत्या,,,
दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका..
नेहरू नगर IIFM के सामने मंडवा बस्ती के नाले में मिली लाश,,,
रात को 9 बजे भोपाल संभाग के नवागत आईजी पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध आकंड़ों के साथ ले रहे थे मीटिंग,,,,,
सुबह से लोगो मे आक्रोश थाने मे जमा हुई भीड़,,,,,
रात आठ बजे लापता हुई थी बच्ची,,,,
पुलिस समय पर हो जाती अलर्ट तो बच जाती घटना,,,
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं जिसमे बस्ती के लोग कह रहे हैं कि रात को 8 बजे बच्ची किसी दुकान पर कुछ लेने गई थी तब से ह8 बच्ची लापता गयी रात 8:30 बजे तक बच्ची को मोहल्ले में ही ढूंढा गया , न मिलने पर उसकी fir करने जब परिवार के लोग कमलानगर थाने गए तो उनकी FIR लिखने में आना कानी की गई , जैसे तैसे पार्षद के कहने पर रात 11बजे घर पहुची पुलिस,, थाने से 3 पुलिस करमियों को भेजा गया , महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह तीन पुलिस वाले शराब पिए हुए थे , और कह रहे थे कि टिहरी लड़की किसी के साथ भाग गई ,
डी आई जी इरशाद वाली ने बताया कि इस वीडियो पर कार्येवाहि करते हुए उन पुलिस कर्मियों को ससपेंड कर दिया गया है ।
“पुलिस वाले शराब पीकर आए थे” बस्ती वासियों के आरोप का इल्जाम