जम्मूः जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शिक्षक कक्षा में उपस्थित छात्रों को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है।यह वीडियो डोडा जिले में स्थित आदिवासी गुर्जर और खानाबदोश बकरवाल समुदाय के बच्चों के लिए बने एक हॉस्टल का है जहां कक्षा में महज 10 मिनट की देरी से पहुंचने के लिए एक टीचर बच्चों को पीटते दिख रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि शारीरिक दंड का सहारा लेने के बजाय शिक्षक को प्रेरक साधन अपनाने चाहिए थे।अधिकारियों ने कहा, ‘‘वीडियो में दिखे जाने के बाद शिक्षक ने इसे कबूल कर लिया है। इस पर हमने जांच के आदेश दिए हैं और नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।’’
16 मई को एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में छात्र अपने शिक्षकों की कारों को धोते हुए नजर आ रहे थे।दोषी शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था।