नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ 25 से 27 जून तक भारत का दौरा करेंगे। चुनाव के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय वार्ता होगी।
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान पोम्पिओ विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। कुमार ने कहा,”हम इस दौरे को दोनों पक्षों के लिए रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और परस्पर हित वाले मामलों पर उच्च स्तरीय बातचीत जारी रखने के महत्त्वपूर्ण अवसर के तौर पर देख रहे हैं।”