भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीएम कमलनाथ की वायरल तस्वीर पर कमेंट करना भारी पड़ा। सीएम कमलनाथ की फोटो पर रविवार को किए गए एक ट्वीट पर वे न सिर्फ ट्रोल हुए बल्कि सोशल मीडिया एक्टिविस्ट असदउद्दीन खान ने तो उन्हें भगवदगीता की कॉपी ही ऑनलाइन भेज दी।
दरअसल, रविवार को राजधानी के अखबारों में सीएम कमलनाथ का ‘जय किसान ऋण माफी योजना’ का एक सरकारी विज्ञापन छपा था। इस विज्ञापन में कमलनाथ एक महिला को कर्ज माफी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं और महिला सीएम के सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दे रही है, जबकि तीसरे हाथ में सर्टिफिकेट पकड़ा हुआ है। जिसमें ऐसा प्रतीत होता है कि लाभुक महिला के 3 हाथ हैं। इसी हाथ को लेकर ये तस्वीर वायरल होने लगी। इस वायरल तस्वीर पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘कमलनाथ जी, ये तीसरा हाथ किसका है?’
फोटो की सच्चाई
सवाल के जबाव में वायरल तस्वीर का सच सामने लाने के लिए कांग्रेस सरकार ने पूरा फोटो जारी किया। फोटो में कमलनाथ एक महिला को कर्ज माफी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं और महिला सीएम के सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दे रही है, वहीं फोटों में दिखने वाला तीसरा हाथ कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल का है, जिन्होंने सीएम को देने के लिए सर्टिफिकेट नीचे की ओर से पकड़ा हुआ है।
कांग्रेस समर्थक ने भेजी ‘भगवदगीता’
जब सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर का पूरा सच सामने आया तो कांग्रेस समर्थक और नेता शिवराज को ट्रोल करने लगे। कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओजा, भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने बिना देरी किए शिवराज के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पूरा फोटो चिपका दिया और लिखा ‘जन-जन का हाथ कमलनाथ के साथ’। वहीं, कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट असदउद्दीन खान ने तो शिवराज सिंह चौहान को भगवदगीता की कॉपी ही ऑनलाइन भेज दी।