जबलपुर: जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की लापरवाही का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में तीन कर्मचारी एक मरीज को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। हैरानी की बात है कि वहां उपस्थित लोगों, किसी डॉक्टर या अधिकारी ने उन्हें नहीं रोका।
बेहद संवेदनहीनता तथा लापरवाही का यह वीडियो वायरल होते ही अस्पताल मेडिकल प्रबंधन ने तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में अस्पताल के डीन नवनीत सक्सेना ने बताया कि तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।