भारती सिंह काे भला काैन नही जानता अपनी छाेटी-छाेटी बाताें से हर किसी काे खुश कर देने वाली भारती सिंह काे लाेग बेहद पसंद करते हैं। अपनी कड़ी मेहनत के साथ कॉमेडियन सुपरस्टार भारती सिंह ने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। बता दें कि भारती सिंह आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वहीं उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने सेट पर ही धमाल मचा डाली।
बता दें कि भारती के पति हर्ष लिंबाचिया उनके इस बर्थडे को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर्ष ने कलर्स के शो खतरा खतरा खतरा के सेट पर भारती के लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी थ्रो की। बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस सेलिब्रेश में पुनीत पाठक, राघव जुयाल और धर्मेश येलांडे भी शामिल थे।
सभी ने पार्टी को खूब एन्जॉय किया। भारती ने फ्रेंड्स के साथ ‘छोटे तेरा बर्थडे आया’ सॉन्ग पर डांस भी किया, बता दें कि हर्ष और भारती स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। एक इंटरव्यू में बर्थडे को लेकर हर्ष ने कहा, ‘मैं हमेशा भारती को सरप्राइज करना पसंद करता हूं और उन्हें स्पेशल महसूस कराने की हर तरीके से कोशिश करता हूं। पिछले साल मैंने उनका नाम अपने सीने पर लिखाया था, इस साल, दुर्भाग्य से, हम उनके बर्थडे पर शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने उसके लिए कुछ भी प्लान नहीं बनाया है’, मेरे पास भारती के लिए कुछ स्पेशल है तो मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट को देखते रहिए आप लोग अंत में जान जाएंगे” बता दें कि हर्ष ने सोशल मीडिया पर बर्थडे की फोटो शेयर करते हुए भारती को विश किया।