भोपाल: मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चों व उनके परिजनों के लिए राहत भरी खबर है। अब स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों ने स्कूल बैग का वजन कम करने के लिए क्लास दर क्लास वजन निर्धारित किया है। अब बच्चों के भारी भरकम वजन उठाने की जरुरत नहीं होगी तथा उनके बैग में निर्धारित वजन के मुताबिक ही किताबें डाली जाएगी इतना नियम न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
स्कूल बैग के वजन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश दिए हैं कि स्कूलों में ही टीचिंग मैटेरियल और वर्क बुक्स रखा जाए। अगर गाइडलाइन फॉलो नहीं की जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूल बैग के वजन को लेकर तय की गई गाइडलाइन तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।
कक्षा स्कूल बैग का वजन
1 से 2 1.5 किलोग्राम
3 से 5 2-3
6 से 7 4
8 से 9 4.5
10 5
हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय एक साल पहले ही स्कूलों में बच्चों के बैग का वजन तय कर चुका है। अब एक साल बाद ही स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे लागू करने के लिए अहम कदम उठाए हैं। एमएचआऱडी के आदेश और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू किया जा रहा है।