बॉलीवुड स्टार किसी-न-किसी बात को लेकर ट्रोल होते ही रहते हैं। लेकिन स्वरा भास्कर बार-बार सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं। लेकिन वो टोलर्स की बातों का मुंह तोड़ जवाब देती हैं। स्वरा अक्सर अपने बेबाक बयानों और अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर से वो अपने बयान के चलते यूजर्स के निशाने पर आ गईं हैं।
एक बार फिर से स्वरा ने कुछ ऐसा ही किया जिसके बाद से वह यूजर्स के निशाने पर आ गईं। हालांकि स्वरा को इन ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। दरअसल स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा- मुगलों ने भारत को अमीर बनाया। साथ ही स्वरा ने फैक्ट और हिस्ट्री जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया। स्वरा ने जिस ट्वीट को शेयर किया उसमें लिखा हुआ था- मुगल विजेता के रूप में भारत आए, लेकिन वह उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय के रूप में याद किए जाते हैं। उन्होंने व्यापार, विकसित सड़कों, समुद्री मार्गों, बंदरगाहों को प्रोत्साहित किया। उनके तहत हिंदू सबसे अमीर थे, इसके बाद से ही उनकी खूब आलोचना होने लगी।