भोपाल: कमलनाथ सरकार गिरने के डर से खुद को पुख्ता करने की तैयारी में लग गई है। जनता की सेवा में कोई कमी न रह जाए इसके तहत कमलनाथ सरकार अपने कामकाज का सर्वे कराने जा रही है। सरकार ने इसका जिम्मा आईआईटी खड़गपुर को सौंपा है। इससे सरकार अपने कामकाज के आंकलन का पूरा ब्यौरा हासिल करेगी। इस सर्वे के आधार पर जनता को खुश रखने का प्लान तैयार किया जाएगा।
सर्वे में लोगो से पूछे जाने वाले सवाल:
-जीवन जीने का फिर से मौका मिले तो क्या बदलना चाहेंगे
-लोगों से नकारात्मक-सकारात्मक भावनाओं का पैमाना पूछा जाएगा
-सर्वे के बाद प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स तैयार किया जाएगा
-जीवन स्तर, उपलब्धियों, स्वास्थ्य, परिवार पड़ोसियों से संतुष्ट हैं या नहीं
-मुसीबत में परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी, सहकर्मी में से कौन काम आता है
-आप अपने गांव मोहल्ले, कार्यस्थल पर कितना सुरक्षित महसूस करते हैं
-जीवन स्तर, उपलब्धियों, स्वास्थय, परिवार पड़ोसियों से संतुष्ठ हैं या नहीं
-मुसीबत में परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी, सहकर्मी में से कौन काम आता है